ज़िंदगी का सफर - 💞हमसफ़र के साथ💞 "भाग 41"
इवान किआरा की बात सुनकर जम सा गया उसे लगा उसने गलत सुन लिया है, उसने मान लिया था की अनु ने उसे धोखा दिया है इस बात को उसने जैसे तैसे संभाल लिया लेकिन वो ये सुनकर जम सा गया की अनु उसके बच्चों को मारना चाहती थी, वो हैरानी से बोला
इवान :- अ... अबॉर्शन
किआरा :- जी इवान जी इसलिए मुझे डाउट हुआ की कही वन्या और उत्कर्ष.... लेकिन मेरा शक गलत निकला, अनु जी वहा अबॉर्शन करवाने इसलिए गई थी क्युकी वो ये बच्चा नहीं चाहती थी लेकिन डॉक्टर ने मना कर दिया ये कहकर की द... दूसरी बार अ... अबॉर्शन करबाने से उनकी जान को खतरा हो सकता है
इवान किआरा की बात सुनकर जम सा गया उसे लगा उसने गलत सुन लिया है ।
किआरा :- हाँ दूसरी बार शायद 5 साल पहले जब वो विकास के साथ थी तब उन्होंने अबॉर्शन करवाया था, जब ओ आपके साथ रिलेशनशिप मे आई तब विकास अमेरिका गया हुआ अपनी मेडिकल की पढ़ाई पुरी करने के लिए, इसलिए आपके बारे मे पता नहीं था, इस बार भी अनु जी डॉक्टर के पास अबॉर्शन करबाने ही गई थी लेकिन एन टाइम पर आप माजी को लेकर हॉस्पिटल पहुंच गये और आपको अनु जी के प्रग्नेंट होने के बारे मे पता चल गया तो वो अबॉर्शन नहीं करवा पाई और आप लोगो को लगा की वो अपना चेकउप करवाने आई है ।
इवान किआरा की बात सुनकर कुछ सोचते हुए बोला
इवान :- हाँ उस दिन मै ऑफिस से जल्दी आ गया था लेकिन तभी माँ को चक्कर आ गये थे तो मै उन्हे हॉस्पिटल ले गया था, वहा मुझे अनु दिखी थी, तभी एक नर्स ने आकर अनु से कहा की डॉक्टर ने उन्हे बुलाया है उन्हे अनु से उसकी प्रग्नेंसी के बारे मे और कुछ भी बताना था, मेने और माँ ने जब ये सुना था तो हैरानी के साथ साथ खुश भी हुए और मै माँ को उनके डॉक्टर को दिखाने के बाद अनु को डॉक्टर के केबिन मे ले गया जहा दूसरी डॉक्टर थी, उन्होंने फिरसे अनु का चेकउप किया और उसका ध्यान रखने का बोला था बस, जब मैने अनु से अकेले हॉस्पिटल आने के बारे मे पूछा तो उसने यही कहा की वो हमे ये न्यूज़ देकर सरप्राइज करना चाहती थी, हमने भी उसकी बात पर यकीन कर लिया था क्युकी हमारे लिए उस टाइम ये न्यूज ज्यादा इम्पोर्टेन्ट थी
किआरा :- जी लेकिन जब आप लोगो को पता चल जाने के बाद अनु जी अवॉर्शन नहीं करवा पाई तो वो किसी ना किसी तरह बच्चों को गिराने के बारे मे सोचती रही, पर ऐसा कर नहीं पाई क्युकी आप या घर का कोई ना को सदस्य उनके साथ रहता था
जब अनु की का आठवा महीना लगा तब विकास वापस आ गया था ओर जब उसे अनु जी की शादी के बारे मे पता चला तो वो गुस्से से बोखला गया और अनु जी को मिलने बुलाया, अनु जी जब उनसे मिलने गई तो विकास को अनु जी की प्रग्नेंसी के बारे मे पता चला, अनु जी ने विकास को ये कहकर बहकाया की आपने अनु जी के साथ जबाबरदस्ती शादी की है, तो विकास ने अनु जी को बिना बताये उनके बच्चे को मारने के बारे मे सोचा और जो एक्सीडेंट अनु जी का हुआ था वो विकास ने ही करवाया था, वो एक डॉक्टर था तो उसे पता था की कितनी चोट लगने से बच्चे और माँ को कोटना नुकसान होगा तो उसने छोटा सा एक्सीडेंट करने को कहा था जिससे अनु जी बच जाए लेकिन अनु जी की बुरी किस्मत कहो या और कुछ उस एक्सीडेंट मे अनु जी नहीं रही, अब विकास को ये लगता है की अनु जी की मौत आपके और वन्या उत्कर्ष के कारण हुई है इसलिए वो अब आपसे बदला लेना चाहता है
इवान के लिए ये सब सदमे से कम नहीं था उसने कभी सोचा नहीं था की वो अनु जिससे वो इतना प्यार करता था, वो अनु जिसने उसके प्यार की कसमे खाई थी वो अनु जो उसे किसी और लड़की के साथ देख कर गुस्सा हो जाती थी वो उसके साथ इतना बड़ा धोखा करेगी, उसके साथ इस तरह का गेम खेलकर उसके प्यार का मजाक बनाएगी, इवान जिस रिश्ते को आज तक नहीं भुला पाया था जिसमे उसने भरोसे और प्यार की नींव से अपना आशियाना बनाया था वो अनु के धोखे और झूठ से बना एक खंडर था
कुछ देर इवान रोता रहा फिर किआरा के साथ अपने रूम मे चला गया, दोनो को आँखों मे इस बक्त नींद बिल्कुल नहीं थी पर फिर भी दोनो अपनी अपनी आँखे बंद किये हुए लेटे थे, इवान जहा अपने आप से जूझ रहा था वही किआरा इवान के बारे मे सोच रही थी, वो जानती थी इवान अभी बहुत तकलीफ मे है पर वो उस तकलीफ को दूर नहीं कर सकती थी, उस तकलीफ को कोई भी महसूस नहीं कर सकता था, किआरा इवान को अपने साथ रूम मे ले गई और उसको सोने के लिए कहा, लेकिन इवान को नींद नहीं आ रही थी तो किआरा बेड पर जाकर एक साइड बैठ गई और अपनी गोद मे इवान को अपना सिर रखने को कहा इवान ने वैसा ही किया, किआरा को गोद मे सिर रखने लेट गया तो किआरा एक हाथ इवान की आँखों पर रख दूसरे हाथ से उसे थपकी देकर सुलाने लगी, इवान ने किआरा का हाथ अपनी आँखों से हटाकर अपने दोनो हाथो के बीच ले लिया और आँखे बंद करली, उसकी बंद आँखों से भी आँशु बह रहे थे लेकिन किआरा के साथ ने उसको सुकून पहुंचाया था और इवान उस सुकून को महसूस करते हुए ही धीरे धीरे नींद की आगोश मे समा गया, कुछ देर बाद किआरा ने इवान को सोते देखा तो उसने उठना चाहा लेकिन इवान उसकी गोद मे सिर रखे और उसका हाथ पकड़े इतने चैन से सोया हुआ था की किआरा का मन नहीं हुआ उसे जगाने का, वो वही बैठी बेड से टेक लगाए एक टक इवान को देखने लगी, उसने झुक्कर इवान के माथे को होले से चूम लिया ओर बापस अपनी आँखे बंद करके बैठ गई, उसका चोटिल हाथ यु बैठने इवान के हाथ मे होने से दर्द कर रहा था लेकिन किआरा को अपने दर्द से ज्यादा इवान की परवाह थी इसलिए उसने दर्द होते हुए भी अपना हाथ इवान के हाथ से नहीं हस्तस्या और उसने अपने दर्द को इग्नोर किया
किआरा को रात भर दर्द के कारण नींद नहीं आई वो बस एक टक इवान को देखती रही और अलसुबह ही उसकी आँख लग गई
अगली सुबह इवान की आँख जल्दी खुली, उसने अपनी नजरें खुमाई तो उसे अपने हाथ मे किआरा का हाथ महसूस हुआ वो जल्दी से उठ बैठा उसे ध्यान आया की रात को वो किआरा की गोद मे ही सो गया था, उसने किआरा का हाथ देखा जिसमे स्वेलिंग हो गई थी यु हाथ पर जोर पड़ने से, वो जल्दी से उठा और किआरा को गोद मे उठाकर संभाल कर लिटा दिया और उसके हाथ पर जहा स्वेलिंग थी वहा दवाई लगा दी
इवान की आँखे नम हो गई ये सोचते हुए की एक वो लड़की जिससे उसने इतना प्यार किया था फिर भी उसने धोखा दिया और एक ये लड़की जिसे उसने इतनी चोट पहुंचाई इतना दर्द दिया, फिर भी वो बिना किसी स्वार्थ के उसकी परवाह करती है उसकी केयर करती है, इवान की नींद ना टूट जाये इसलिए अपना दर्द बर्दास्त कर उसकी नींद खराब नहीं करती है, उसे ऐसी लड़की से प्यार कैसे नहीं हो सकता ।
To be continued.......................
थैंक्यू सो मच आप सभी को मेरी स्टोरी पढ़ने के लिए।
इसी तरह आप सब मेरी स्टोरी पढ़ते रहिये और कमेंट के साथ स्टीकर्स भी जरूर दीजियेगा ।
Radhika
02-Mar-2023 09:27 PM
Nice
Reply
shahil khan
01-Mar-2023 07:28 PM
👍👍
Reply
Supriya Pathak
09-Dec-2022 09:30 PM
Bahut khoob 🙏🌺
Reply